भगवान कृष्ण का है सांवलिया सेठ मंदिर



उदयपुर संभाग के चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में है स्थित



उदयपुर शहर से 75 किलोमीटर दूर पर है स्थित



यहां हर माह खोला जाता है दानपात्र



इस महीने 66 लाख 53 हजार 676 रुपये का चढ़ावा चढ़ाया गया है



मंदिर को इस महीने भंडार से 8 करोड़ 92 लाख 26 हजार 676 रुपये प्राप्त हुए



भंडारे में ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से कुल 11 करोड़ 27 लाख 7 हजार रुपये प्राप्त हुए



ऑनलाइन करीब 318 ग्राम सोना और 35 किलो से ज्यादा चांदी भेंट की गई



ये एक मात्र ऐसा मंदिर है जिनके नाम के साथ सेठ जोड़ा जाता है



यहां भक्त भगवान कृष्ण को अपना पार्टनर तक बना लेते हैं.