भारत के सबसे बड़े राज्य का इकलौता हिल स्टेशन है माउंट आबू

माउंट आबू अरावली रेंज में एक सु्न्दर हिल स्टेशन है

यह भारतीय राज्य राजस्थान में स्थित है

माउंट आबू में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं

यहां काफी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं

अब हम ये भी जान लेते हैं, क्यों है खास माउंट आबू

माउंट आबू अपने दिलवाड़ा जैन मंदिरों के लिए काफी मशहूर है

यहां पर झरने, झीलें, नदियां और सदाबहार वन हैं

माउंट आबू की सबसे ऊंची चोटी गुरु शिखर है

यहां पर आप रॉक क्लाइम्बिंग का भी लुप्त उठा सकते हैं

माउंट आबू में आपको जंगल, पहाड़, सूर्यास्त और सूर्योदय का शानदार नजारा देखने को मिला है.

Thanks for Reading. UP NEXT

फरवरी में राजस्थान में घूमने वाली सबसे अच्छी जगहें

View next story