राजस्थान भारत का सबसे बड़ा प्रदेश है

ये अपनी संस्कृति, विरासत महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है

यहां की सुंदरता देखने के लिए लोग विदेश से आते हैं

आपने यहां के सारे शहरों के बारे में तो जरूर सुना होगा

लेकिन क्या आपने कभी यहां के सबसे सुंदर गांव के बारे में सुना है

शायद आपने ना सुना हो क्योंकि आज के समय में लोग गांव जाना पंसद ही नहीं करते

लेकिन इस गांव के बारे में सुनकर ही आपको यहां जाने का मन करेगा

राजस्थान का सबसे सुंदर गांव झुंझुनू में है

हम बात कर रहे हैं मंडावा गांव की

इस गांव में ग्रामीण और शहरी लाइफ का संग देखने को मिलेगा

इस गांव को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने सबसे सुंदर गांव का किताब दिया हुआ है