राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है

ये राज्य अपने किलों महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है

इसका गठन 30 मार्च 1949 में हुआ था

अब हर साल 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है

क्या आपको पता है आज हम जिसे राजस्थान के नाम से जानते हैं

पहले इसका नाम यह नहीं बल्कि कुछ और हुआ करता था

बता दें, राजस्थान को पहले राजपूताना कहा जाता था

अंग्रेज जार्ज थॉमस ने राजपूताना नाम दिया था

क्योंकि तब राजस्थान में राजपूत राजाओं का राज था

लेकिन बाद में जब राजस्थान की सभी रियासतों को भारत में मिलाया गया

तबसे इस राज्य को राजस्थान नाम से जाना जाता है.