राजस्थान अपने इतिहास, किले और महलों के लिए काफी प्रसिद्ध है

ऐसे में आपने राजस्थान के बीकानेर के बारे में जरूर सुना होगा

इस शहर को राजस्थान का दिल भी कहते हैं

लेकिन, क्या आप बीकानेर का पुराना नाम जानते हैं

शायद आप इसके बारे में नहीं जानते होंगे तो आज जरूर जान लें

बता दें, बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश था

यहां पर जाट राजाओं ने शासन किया हुआ है

राजस्थान के राठौड़ राजकुमार राव बीकाजी ने 1488 में बीकानेर की स्थापना की थी

साथ ही ये भी कहा जाता है बीकाजी ने अपने पिता से नाराज होकर जांगल देश की स्थापना की थी

बीकानेर को ऊंट की भूमि भी कहा जाता है

बीकानेर में जूनागढ़ किला स्थित है

Thanks for Reading. UP NEXT

ये हैं राजस्थान के 5 खूबसूरत किले, जिन्हें दूर-दूर से देखने आते हैं विदेशी पर्यटक

View next story