भारत में 15 रुपये लीटर बिकेगा पेट्रोल!



भारत में अभी 100 रुपये लीटर के आसपास बिक रहा है पेट्रोल



केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ऐसा दावा किया जिससे लोग खुश भी और हैरान भी



इथेनॉल का 60% और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का 40% इस्तेमाल किया जाए तो 15 रुपये बिकेगा पेट्रोल



नितिन गडकरी ने ये बात राजस्‍थान के प्रतापगढ़ में एक जनसभा में कही



अगर ये लक्ष्य पूरा हो जाए तो सस्ते पेट्रोल का सपना भी सच हो जाएगा



सस्ते पेट्रोल का सीधा फायदा देश की जनता को होगा



किसानों के उगाए गन्‍ने और अन्‍य फसलों से बनता है इथेनॉल



इथेनॉल को पेट्रोल में मिलाकर ईंधन की तरह किया जाता है इस्‍तेमाल



ब्राजील में 100 फीसदी इथेनॉल से चलती हैं गाड़ियां