जब औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर से कहा- इस्‍लाम कर लो कबूल



गुरु तेग बहादुर ने हिंदुओं की रक्षा के लिए खुद का दे दिया बलिदान



दिल्ली के चांदनी चौक पर औरंगजेब ने गुरु तेग बहादुर का करवा दिया था कत्ल



औरंगजेब ने जजिया कानून लागू कर हिंदुओं पर इस्लाम कबूल करने का बना रहा था दबाव



मुस्लिम धर्म अपनाने दबाव बना तो कश्मीरी पंडितों ने गुरु तेग बहादुर से मदद मांगी



गुरु तेग बहादुर ने निर्देश पर पंडितों ने सूबेदार शेर अफगान के मार्फत औरंगजेब तक एक संदेश पहुंचाया



पंडितों ने कहा- हमारा पीर तेग बहादुर हैं अगर वह मुसलमान बन जाए तो हम भी इस्लाम स्वीकार लेंगे



फिर औरंगजेब ने तेग बहादुर को दिल्ली बुलाकर तीन दोस्तों संग बंदी बना लिया



औरंगजेब ने तब गुरु तेग बहादुर से कहा- इस्लाम कुबूल कर लो, नहीं तो कत्ल कर दिया जाएगा