कौन था मुगलों से कोहिनूर हीरा लूटने वाला नादिर शाह?



ईरानी साम्राज्य के पूर्वी प्रांत खुरासान में हुआ था नादिर शाह का जन्म



इतिहासकार माइकल एक्सॉर्डी ने अपनी किताब 'ईरान: एम्पायर ऑफ दि माइंड' किया है जिक्र



नादिर शाह ने साल 1739 में भारत पर किया हमला



करनाल में मुगल बादशाह मोहम्मद शाह की सेना को हरा दिया



इसी दौरान नादिर ने मुगलों से लूट लिया कोहिनूर हीरा



नादिर शाह ने दिल्ली से बड़ी मात्रा में आभूषण, सोना और चांदी भी लूटा



सिंधु नदी के पश्चिम के सभी मुगल क्षेत्र भी कर लिए हासिल



लूटी गई पूरी संपत्ति की कुल कीमत थी लगभग 700 मिलियन