ट्रेन में सफर तो आपने भी किया होगा

आपने भी गौर किया होगा, ट्रेन में फर्स्ट एसी का किराया महंगा होता है

क्या आपको पता है, फर्स्ट एसी का किराया महंगा क्यों होता है?

इसका किराया महंगा इसमें मिलने वाली सुविधाओं की वजह से होता है

फर्स्ट एसी में मिलने वाली सुविधाओं में सबसे अहम है प्राइवेसी

इसमें आपको एक पर्सनल केबिन की सुविधा मिलती है

इसमें सिर्फ दो सीट ही होती हैं

फर्स्ट एसी के टिकट पर आपको खाना, नाश्ता और चाय फ्री दी जाती है

ट्रेन के फर्स्ट एसी में साफ सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है

यहां आप केबिन बंद कर शांति से सफर कर सकते हैं