अब लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ बढ़ रही है

सरकार भी इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए लोगों को प्रमोट कर रही है

कार की बैट्री अलग अलग तरह के मॉडल पर निर्भर करती है

भारत में बिक रही कारों में 15 से 19 KMH की बैट्री होती है

क्या आप जानते हैं, कार एक यूनिट बिजली में कितने KM चलती है?

वैसे तो यह हर कार के इंजन पर निर्भर करता है

आम तौर पर 15 KMH की बैटरी के साथ एक कार 100 किलोमीटर तक चलती है

ऐसे में आप इलेक्ट्र्रिक कार की बैट्री से इसका अंदाजा लगा सकते हैं

वहीं टेस्ला की कुछ कारें चार्ज होने पर 500 से ज्यादा KM तक चलती है