यूएस के एक फॉर्मर आर्मी हेलीकॉप्टर पायलट ने शॉकिंग बात कही

पायलट एलेक्स कॉलियर ने दावा किया कि वह एलियंस से मिले थे

उन्होंने पूरे 92 दिन एक एलियन मदरशिप पर बिताए

बात 1980 की है जब एलेक्स के साथ ये घटना हुई

वह बोले कि एलियंस से बात करने के लिए उनको एक स्पेशल बेल्ट पहननी पड़ती थी

एलियंस ने एलेक्स को यूनिवर्स के बारे में काफी बातें बताईं

एलेक्स बोले- साइंस कहता है कि कुल 100 बिलियन गैलेक्सीज हैं

पर एलियंस ने उन्हें बताया कि यूनिवर्स में 100 ट्रिलियन गैलेक्सीज हैं

साथ ही हम अकेले नहीं हैं, हर गैलेक्सी में जीवन है

ये भी बताया गया कि इंसानों को पुराने एलियन अवशेष भी मिलेंगे