भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है

देश में मेट्रो भी कई बड़े राज्यों में चलती है

मेट्रो रेल की सेवा का लाभ काफी लोग उठाते है

ये किफायती और समय की बचत करता है

लेकिन क्या कभी सोचा है मेट्रो सर्विस 24 घंटे क्यों नहीं होती?

मेट्रो की एक टाइम लिमिट सेट की गई है

ये सेवा सुबह से लेकर रात तक चलती है

इसके बाद मेट्रो की मरम्मत होती है

ये काम रात को होता है, इसलिए रात में मेट्रो चलाना संभव नहीं है

इसके अलावा रात के समय ही ट्रैक की मरम्मत भी की जाती है