किसी भी चीज में आग दो तरीके से लगती है

एक तो आग एक्सटर्नल फ्लेम के जरिए लगती है

यानी किसी दूसरी चीज से आग जलाई जाए

जैसे कोई सिगरेट जलाता है तो आग से जलता है

दूसरा आग ज्यादा टेंपरेचर होने पर लग जाती है

जैसे कागज पर तेज प्रकाश डाला जाए तो वो जल जाता है

ऐसा ही कुछ पेट्रोल के साथ है

पहला, जब पेट्रोल आग या चिंगारी के संपर्क में आता है तो आग लग जाती है

दूसरा, पेट्रोल में 280 डिग्री से ज्यादा तापमान में आग लग जाती है

इस प्रकार से पेट्रोल को गैस पर गर्म करने पर आग नहीं लगेगी

बल्कि पेट्रोल भाप बनकर उड़ जाएगा