परिणीति चोपड़ा राघव चड्ढा संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं

उदयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन का माहौल शुरू हो चुका है

24 सितंबर को परिणीति राघव की बिग फैट वेडिंग है जिसमें चोपड़ा सिस्टर्स राघव के जूते चुराई की रस्म भी करेंगी

परिणीति की पूरी फैमिली इस फंक्शन के लिए उदयपुर पहुंच चुकी है

इस खुशी के माहौल में परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है

प्रियंका की अपने जीजा जी राघव चड्ढा संग खास बॉन्डिंग है

लेकिन परिणीति की प्रियंका के अलावा और भी कजिन सिस्टर्स हैं

प्रियंका परिणीति की तीन औऱ बहने हैं मिताली, मन्नारा और मीरा चोपड़ा

प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा कई सीरीज और फिल्में कर चुकी हैं

परिणीति की शादी में मौजूद होंगी या नहीं इस पर फिल्हाल कुछ नहीं कह सकते

वहीं मन्नारा भी साउथ संसेशन हैं

परिणीति की शादी में वे जूते चुराई की रस्म के लिए मौदूज होंगीं या नहीं इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता