राघव चड्ढा के बाराती उदयपुर पहुंच गए हैं

राघव के मामा पवन सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर किए हैं

उदयपुर के लीला पैलेस में सभी बाराती एंजॉय कर रहे हैं

इसी पैलेस में 24 सितंबर को परिणीति, राघव की हो जाएंगीं

उदयपुर का ये पैलेस काफी खूबसूरत है

इस पैलेस में बाराती बोट में घूम रहे हैं

बोट में घूमकर बाराती झील की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे हैं

राघव के मामा पवन सचदेवा जाने-माने फैशन डिजाइनर हैं

राघव-परिणीति की शादी एक ग्रांड वेडिंग होने वाली है

इस शादी में शमिल होने के लिए करीबी रिश्तेदार उदयपुर पहुंच गए हैं