भूमिका चावला ने सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

लेकिन योग गुरु भरत ठाकुर से शादी के बाद एक्ट्रेस भूमिका बड़े पर्दे से दूर है

अनु अग्रवाल ने फिल्म आशिकी से फेम हासिल की इसके बाद किंग अंकल और खलनायकिका जैसी अन्य फिल्में भी कीं

एक्ट्रेस अनु अग्रवाल का एक्सीडेंट हो गया था जिसकी वजह से फिल्में करना पूरी तरह से छोड़ दीं हैं

ममता कुलकर्णी करण अर्जुन गोविंदा की फिल्म किस्मत जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं

एक्ट्रेस ममता अब आध्यात्म की राह पकड़ ली है और इस पर एक किताब भी लिखी है

किमी काटकर ने 80 और 90 के दशक में टार्जन और हम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है

फोटोग्राफर और विज्ञापन-फिल्म डायरेक्टर शांतनु शौरी से शादी के बाद काटकर ने फिल्में करना छोड़ दीं

मंदाकिनी ने साल 1985 की फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपने एक्टिंग से काफी हलचल मचाई थी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपने कथित अफेयर की वजह से मंदाकिनी सुर्खियों में आई थीं

इसके बाद मंदाकिनी ने शादी कर ली और घर बसा लिया