अनुपमा की नंदनी के बाद क्या पांड्या स्टोर के देव उर्फ अक्षय खरोडिया ने भी छोड़ दी टीवी इंडस्ट्री, जानें

अक्षय खरोडिया महज 27 साल के हैं और अब उन्होंने 108 मंदिरों के दर्शन करने का फैसला लिया है

अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि मुझे बचपन से पौराणिक कथाओं में इंट्रेस्ट रहा है

अक्षय ने बताया कि उनकी दादी हमेशा उन्हें आध्यात्म से जुड़ी कहानियां सुनाती थीं

अक्षय कहते हैं कि उनके पैरेंट्स उन्हें हवन और भजन में ले जाया करते थे

तभी से अक्षय को रामायण और महाभारत जैसी कहानियों के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है

अक्षय ने कहा कि शो के दौरान उन्हें ये महसूस हुआ कि जीवन बेहद ही छोटा है, इसलिए ऐसा कदम उठाया

अक्षय ने कहा कि इसके जरिए वो संस्कृति के बारे में ज्यादा जान पाएंगे

अक्षय ने कहा कि कई जगहों पर उन्हें रावण का अस्तित्व देखने को मिला

अक्षय का ये भी कहना है कि जब रावण था तो निश्चित तौर पर राम भी थे