विवियन डीसेना टीवी के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं
उन्होंने कसम,गंगा जैसे हिट सीरियल में काम किया है
एक्टर विवियन डीसेना को खास पहचान शक्ति अस्तित्व के एहसास की से मिली
विवियन एक एपिसोड के लिए लगभग 45 हजार चार्ज करते हैं
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विवियन डीसेना की कुल नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है
विवियन डीसेना की मंथली इनकम लगभग 3 लाख है
वहीं एक्टर की सालाना कमाई करीब 95 करोड़ रुपये है
विजयेंद्र के कमाई का अहम जरिया सीरियल और ब्रांड एंडोर्समेंट्स है
इसके अलाव विवियन के पास मुंबई में खुद का फ्लैट है
जिसका कीमत करीब 70 लाख रुपये है