रुपाली गांगुली को महाकाल के मंदिर में बैठे-बैठे कैसे मिल गया अनुपमा, स्लाइड्स के जरिए जानें

अनुपमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलकर बात की

रुपाली ने कहा कि वो महाकाल के मंदिर में बैठी थीं और उन्हें कॉल आया

रुपाली को कॉल पर कहा गया एक ऐसा शो है और आप सेल्फ टेस्ट करके भेज दीजिए

रुपाली ने बताया कि उस दौरान वो इंदौर में थीं और शाम को उनका प्ले था

रुपाली ने कहा कि शो के खत्म होने के बाद उन्होंने अपने साथ की दो लड़कियों को कहा कि ये करना है

रुपाली ने रात के 2 बजे सेल्फ टेस्ट करके भेज दिया

रुपाली दूसरे दिन एयरपोर्ट पर थीं और उन्हें कॉल आई कि कब मिलने आ सकते हैं

रुपाली ने कहा एयरपोर्ट पर हूं वापस आकर मिलने आती हूं, मेकर्स ने रुपाली से कहा जल्द आइए आप हमें शूट शुरू करना है

रुपाली जब गईं और राजन शाही से मिलीं और उन्हें स्टोरी बताई गई तो एक्ट्रेस ने हामी भर दी