हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया प्रोमो रीलीज हुआ

इस प्रोमो से पता चलता है कि जल्द ही देओल ब्रदर्स कपिल शर्मा के शो में शिरकत करेंगे

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का ट्रेलर ऑफिशियल पेज पक शेयर किया गया है

ट्रेलर में सनी देओल कपिल से काफी सारी बातें करते दिखें

इस दौरान अपने भाई सनी देओल की बातें सुनकर बॉबी देओल इमोशनल हो गए

एक्टर का कहना है वो 1960 से लाइमलाइट में हैं लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनके साथ कुछ भी अच्छा नहीं हुआ

लेकिन जब बेटे की शादी हुई और गदर 2 रीलीज हुई तब लगा कि चीज़े सही हो रही हैं

एक्टर ने आगे कहा उनके पापा धर्मेंद्र और बॉबी की फिल्म रिलीज होने के बाद लगा भगवान उन पर मेहरबान हुए हैं

अपने बड़े भाई सनी देओल की ऐसी बातें सुनकर बॉबी देओल रो पड़े

इसके बाद बॉबी देओल ने खुलासा किया अगर असल जिंदगी में कोई सुपरमैन हैं तो वो उनके बड़े भाई सनी हैं