हीरामंडी: द डायमंड बाजार रिलीज के साथ ही चर्चा बटोर रही है

हीरामंडी में ऋचा चड्ढा ने तवायफ लज्जो का रोल अदा किया है

लेकिन पहले उन्हें ये किरदार ऑफर नहीं हुआ था

संजय लीला भंसाली ने ऋचा चड्ढा को दूसरे कैरेक्टर के लिए अप्रोच किया था

जिसका स्क्रीन टाइम भी ज्यादा था

लेकिन एक्ट्रेस ने किरदार लज्जो को चुना था

एक्ट्रेस ने कहा मुझ पर आरोप हैं कि मैं सिर्फ सशक्त किरदार निभाती हूं

इसलिए मुझे इस सोच को तोड़ने और दर्शकों को हैरान करने की जरूरत महसूस हुई

मैं एक होपलेस रोमांटिक किरदार निभाना चाहती थी

मैं दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देना चाहती थी