अपनी परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग के लिए कपिल शर्मा करोड़ो लोगों के दिल में बसते हैं

ऑडियंस कपिल का शो बड़े ही उत्साह के साथ देख कर एंजॉय करती हैं

30 मार्च 2024 से उनका द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रहा है

लेकिन अब खबरें ये है कि 192 देशों में स्ट्रीम होने वाला कपिल का ये शो बंद हो जाएगा

शो को जज अर्चना पूरन सिंह ने इस बात की कन्फर्मेशन दी है

अर्चना ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि टीम ने शो के पहले सीजन का आखरी एपिसोड शूट कर लिया है

सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का एक साथ आना ऑडियंस को काफी अच्छा लगा

रिपोर्ट्स का कहना है शो को ओटीटी पर अच्छे व्यूज नहीं मिले ,मेकर्स ने शो को ओटीटी पर लाकर गलत डिसीजन लिया

नेटफ्लिक्स पर होने के वजह से कपिल के शो का एक्सेस व्यूअर्स को नहीं मिला

ऑडियंस हर हफ्ते ये शो टीवी पर फ्री में देखते थे इस वजह से ओटीटी पर ये फेल हो गया