बिग बॉस का कल पहला वीकेंड का वार प्रीमियर हुआ

वीकेंड का वार में अनिल कपूर ने जमकर घरवालों की क्लास लगाई

शिवानी को चोट लगने वाली बात पर अनिल कपूर ने अपनी राय दी

उन्होंने शिवानी से पूछा कि क्या आप चोट लगने का नाटक जान कर कर रही थीं

जिसपर शिवानी ने मना किया और अपनी सफाई दी

अनिल कपूर ने फिर विशाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि शिवानी नाटक कर रही थी

फिर अनिल कपूर ने शिवानी की मिट्टी खाने वाले इंसिडेंट पर घरवालों की राय मांगी

जिसपर सना मकबूल और नेजी को छोड़कर सब ने शिवानी को अटेंशन सीकर कहा

अनिल कपूर ने ये भी कहा कि शिवानी का गेम कभी कभी ओवर हो जाता है

और ऐसे में बाहर वाले लोगों को पता है कि कब वो जानकार सिम्पथी लेने की कोशिश करती हैं