बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक को लेकर बहुत खुलासे हो रहे हैं

अरमान मलिक और उनकी दोनों बीवियों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है

अरमान मलिक और उनकी बीवियों के कई राज खुलकर बाहर आ रहे हैं

पायल और कृतिका का नया वीडियो सामने आया है जिसमें प्रेग्नेंसी को लेकर नया खुलासा हुआ है

कृतिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों की प्रेग्नेंसी में सिर्फ एक महीने का अंतर है

कृ़तिका ने बताया दोनों ने आईवीएफ का सहारा लिया था

पायल ने दो बच्चे अयान और तूबा और कृतिका ने जैद को जन्म दिया

इसी इंटरव्यू में कृतिका ने बताया उन्होंने अरमान और पायल की शादी खुद करवाई

लेकिन दोनों को साथ देखकर दुख हुआ और मैं दोनों को छोड़कर चली गई

कृ़तिका ने बताया कि बाद में जब सब सही हुआ फिर तीनों साथ रहने लगे