टाइम्स नाउ के टेली टॉक इंडिया में खानजादी ने अपनी बिग बॉस जर्नी करियर और लाइफ पर बात की

उन्होंने दावा किया कि उन्हें नहीं लगता मुनव्वर की शादी हुई है

मुनव्वर फारूकी ने इस साल 26 मई को महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की

मुनव्वर की पहली शादी से एक बेटा है और महजबीन की भी एक 10 साल की बेटी है

रिपोर्ट्स के अनुसार मुनव्वर और महजबीन टीवी एक्ट्रेस हीना खान की वजह से मिले थे

फिर दोनों ने एक-दूसरे को पसंद किया और शादी का फैसला किया था

खबरों के मुताबिक खानजादी ने इस शादी को लेकर सवाल उठाए और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शादी हुई है

उन्होंने कहा कि जब तक मुनव्वर खुद नहीं बोलते तब तक वो शादी को नहीं मानती

शादी के बाद मुनव्वर और महजबीन की वन मंथ एनिवर्सरी भी हुई थी जिसकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं

खानजादी ने कहा कि उन्हें मुनव्वर की शादी की खबरें पता चली थीं लेकिन वो श्योर नहीं हैं