बिग बॉस के घर में आईं शिवानी कुमारी खूब चर्चा में हैं

रिलीज किए नए प्रोमो में शिवानी बेहोश होती नजर आ रही हैं

एपिसोड में शिवानी ने पौलोमी दास के कपड़ों पर कमेंट किया था

जहां पौलोमी काफी नाराज हुईं और दोनों के बीच खूब झगड़ा हुआ

ऐसे में बिग बॉस ने फिर रणवीर शौरी और शिवानी को सजा सुनाई

सजा के तौर पर शिवानी और रणवीर को घूम कर सभी घरवालों से माफी मांगनी थी

शिवानी के पैर पर चोट थी जिसके कारण वे सजा पूरी करने से इंकार कर रही थीं

ऐसे में वे सजा के बीच में ही रोने लगीं और रोते रोते बेहोश हो गईं

शिवानी के बेहोश होते ही सभी घरवाले परेशान हुए

बिग बॉस के आदेश पर अरमान उन्हें उठाकर मेडिकल रूम में ले गए