शालिनी पांडे फिल्म अर्जुन रेड्डी में पहली बार स्क्रीन पर दिखाई दी थीं

शालिनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म महाराज में नजर आई हैं

फिल्म में एक्ट्रेस के साथ जुनैद खान शरवरी और जयदीप अहलावत हैं

शालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के रेप सीन के बारे में बात की

फिल्म सीन में एक्ट्रेस को किरदार जदुनाथ महाराज के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जाता है

शालिनी ने कहा- इस सीन को करने में वो बहुत परेशान थीं

शालिनी ने बताया कि पहली बार अपना किरदार पढ़ने पर उन्हें ये बेवकूफ लगा था

बता दे शालिनी साल 2022 में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आई थीं

फिल्म में शालिनी ने जयेश की पत्नी (मुद्रा ) का किरदार निभाया था

शालिनी ने फिल्म मेरी निम्मो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था