ओटीटी शो बिग बॉस 3 सीजन की शुरुवात 21 जून से हो चुकी है

कंटेस्टेंट्स शो में अपनी लाइफ के स्ट्रगल की कहानियां बता रहे हैं

कंटेस्टेंट्स साईं केतन ने भी अपनी दर्द भरी कहानी को बयां किया है

साईं ने बताया कैसे उनके मां-पापा की शादी बहुत कम उम्र में हो गई थी

मां के स्ट्रगल को बयां करते हुए कहा साई ने कहा कि उनकी मां ने उनके लिए दर्द सहा है.

साई ने कहा जब मैं छठी क्लास में था तब मेरे पापा ने मॉम को छोड दिया था

मॉम ने मुझे, बहन और घर को बहुत मेहनत से संभाला

लोग हमें और मां को ताना मारते थे, हमनें सब कुछ झेला है

कई-कई दिन हमने रेलवे प्लेटफॉर्म पर भी सोकर गुजारे हैं

अपनी कहानी बयां करते-करते साईं केतन जोर-जोर से रोने लगे थे सभी ने उनको संभाला