बिग बॉस ओटीटी 3 में कंटेस्टेंट्स को घर में रहते एक हफ्ता हो गया है

और पहले हफ्ते के बिग बॉस मीटर का रिजल्ट भी आ चुका है

लोगों ने लवकेश कटारिया को विनर बनाया है

लवकेश यूट्यूबर एल्विश यादव के दोस्त भी हैं

लवकेश की जीत की घोषणा होने पर कई लोग कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दे रहे हैं

लिख रहे हैं कि लवकेश की जीतने की वजह एल्विश यादव और उनकी आर्मी है

अगर एल्विश सपोर्ट में ना होते तो लव जीत नहीं पाते

कई लोग तो ये भी कह रहे कि पिछला सीजन एल्विश जीते थे और इस बार लवकेश जीत सकते हैं

कमेंट में एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जीतेंगे भी तो एल्विश आर्मी का वजह से

खुद के दम पर नहीं जीत सकते हैं