पायल मलिक बिग बॉस ओटीटी-3 से एलिमिनेट होने के बाद डिप्रेशन में चली गईं

उनके पास बात करने के लिए कोई नहीं था, न ही परिवार का सदस्य, न ही अरमान और कृतिका

पायल ने संभावना सेठ से मिलकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया

पायल संभावना के व्लॉग में बात करते वक्त रोने लगीं

पायल ने बताया कि जब वह होटल में अकेली थी, तब वह बहुत रोईं

पायल और संभावना दोनों पॉलीगेमी को सपोर्ट नहीं करतीं

संभावना अरमान की हरकत से नाराज हैं, लेकिन पायल और कृतिका से प्यार करती हैं

संभावना ने बिग बॉस ओटीटी-3 के शुरू होने से पहले पायल और कृतिका से बात की थी

शो के 12 दिन में ही 3 सदस्य एविक्ट हो चुके हैं

नीरज गोयत के बाद पायल मलिक और फिर पॉलोमी दास एलिमिनेट हुए