अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 काफी सुर्खियों में है

फिल्म में एक्ट्रेस वेदिका नवानी भी पंकज त्रिपाठी के बेटे की फ्रेंड का रोल कर रही हैं

एक इंटरव्यू में वेदिका ने फिल्म में अपने किरदार और पीरियड्स रोल पर बात की

एक्ट्रेस ने कहा-मुझे पता था कि इस फिल्म को लेकर काफी विवाद उठेगा

वेदिका ने कहा- मैं फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड थी

स्कूल के दिनों में बॉयोलाजी की क्लास में हमें रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के बारे में पढ़ाया जाता था

उस समय इस चैप्टर को पढ़कर मैं काफी हैरान होती थी और मुझे शर्म भी आती थी

इस फिल्म में पीरियड्स का एक सीन करने में मुझे थोड़ी भी परेशानी नहीं हुई

क्योंकि मेरे साथ जितने भी को-एक्टर्स थे, सभी ने मुझे काफी कंफर्टेबल फील कराया

आपको बता दें कि फिल्म ओएमजी 2 में पीरियड्स और सेक्स एजुकेशन से जुड़े कई सीन्स हैं