सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 की वजह से चर्चा में बने हुए है

सनी ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है

लेकिन सनी की 38 साल पहले आई एक फिल्म में काफी दिक्कत आई थी

सनी देयोल की इस फिल्म का नाम अर्जुन था

इस फिल्म में सनी के साथ डिंपल कपाड़िया थीं

एक सीन को शूट करने के लिए सेट पर 1000 लोग 2-2 छाता लेकर खड़े थे

इस सीन में एक्टर को छातों के बीच से तेजी से गुजरना था

दरअसल, सनी जैसे ही छातों के बीच से गुजरते कही न कही फंस जाते

इस 3 मिनट के सीन को जैसे तैसे 2 दिनों में शूट किया गया

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी