रणवीर सिंह की दादी चांद बर्क 40 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं

उन्होने 1940 में आई फिल्म कहां गए में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था

एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने पहली बार राज कपूर की बूट पॉलिस में काम किया था

उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया

आपको बात दें कि वो एक बेहतरी डांसर भी थीं

जिसकी वजह से उन्हें द डांसिंग लिली ऑफ द पंजाब का खिताब दिया गया था

चांद बर्क ने राइटर और फिल्म डायरेक्टर निरंजन से शादी की थी

लेकिन साल 1954 में चांद और निरंजन का तलाक हो गया

जिसके बाद चांद ने बिजनेसमैन सुंदर सिंह भवनानी से 1950 में शादी की

उन्होंने दो बच्चों बेटी टोन्या और बेटे जगजीत को जन्म दिया था

आपको बता दें कि जगजीत सिंह भवनानी रणवीर सिंह के पिता हैं