अंकशास्त्र के मुताबिक इस खास मूलांक की लड़कियां अच्छी बहु बनती हैं.



इसके साथ ये लड़कियां अपने ससुराल में सबकी चहेती भी बन जाती है.



मूलांक 8 की लड़कियां शादी के बाद काफी जिम्मेदार बन जाती हैं.



जिन लड़कियों का जन्म 8,17 और 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 होता है.



मूलांक 8 की लड़कियां अपने ससुराल में सबको खुश रखती हैं.



इनके स्वाभाव में मिठास और सेवा की भावना काफी ज्यादा होती है.



यही कारण है कि अक्सर मूलांक 8 वाली लड़कियों को ससुराल में सब पसंद करते हैं.



मूलांक 8 वाली लड़कियां ईमानदार होने के साथ सच्चाई से भरी होती हैं.



हालांकि एबीपी न्यूज ऐसे किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.