सनातन धर्म में अंक शास्त्र का काफी महत्व है.



मूलांक से हम प्यार, कारोबार, तरक्की, विवाह की गणना करके भविष्य की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.



अंकशास्त्र के अनुसार विशेष तिथि में जन्म लेने वाली लड़कियां सुंदर होने के साथ लॉयल भी होती है.



ऐसे में शादी के बाद इन लड़कियों का जीवन अच्छा बीतता है.



अंकशास्त्र में मूलांक 1 की लड़कियों को सुंदर और लॉयल माना जाता है



इस अंक की लड़कियों का स्वाभाव शांत और सौम्य होता है.



मूलांक 1 वाली लड़कियां अपने लव पार्टनर के लिए लकी मानी जाती है.



इस मूलांक की लड़कियां दिखने में काफी खूबसूरत होती है.



मूलांक 1 की लड़कियां अपने पार्टनर के लिए बेहद ईमानदार होती है.