अंक ज्योतिष में व्यक्ति के जन्मतिथि के आधार पर उसके जीवन के बारे में बताया जाता है.



अंक ज्योतिष की कई गणनाओं में मूलांक का विशेष महत्व है.



किसी महीने की तारीख के अंकों का योग करके मूलांक निकाला जाता है.



अंक ज्योतिष के अनुसार, जिस जातक का जन्म किसी महीने की



9, 18 और 27 तारीख को होता है, उसका मूलांक 9 माना जाता है.



मूलांक 9 का ग्रह स्वामी मंगल माना जाता है.



मंगल के प्रभाव से ये जातक साहसी, निडर और बहादुर होते हैं.



इन जातकों के कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होती है.



इनकी बोलने की कला के प्रति लोग आकृषित होते हैं.



बोलने में माहिर मूलांक 9 के जातक स्वाभिमानी कहे जाते हैं.



हालांकि उन्हें अपनी तारीफें सुनना पसंद होता है.



ये जातक जमीन-जायदाद के मामले में लकी होते हैं.



इन जातकों का जीवन संघर्षों से भरा हुआ होता है.