दुनियाभर में डांस के दम पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली नोरा को कौन नहीं जानता

हाल ही में नोरा ने एक इंटरव्यू के माध्यम से इंडस्ट्री और स्ट्रगल को लेकर बड़ा खुलासा किया है

नोरा ने कहा सक्सेसफुल होने के लिए लोग उन्हें बड़े एक्टर को डेट करने को कहते थे

लेकिन एक्ट्रेस ने कहा उन्होंने सक्सेस के लिए कभी यह रास्ता नहीं अपनाया

नोरा का कहना है कि लोगों की बातें इग्नोर करके वो खुद को लकी मानती हैं

डासिंग क्वीन ने कहा मेरी सक्सेस के पीछे कोई स्टार नहीं है

नोरा ने कहा आज मै किसी पर निर्भर नहीं हूं जो भी हूं अपने दम पर हूं

इस बात पर नोरा को हमेशा से गर्व है

नोरा ने बताया कि लोग उन्हें कभी आगे नहीं बढ़ने देना चाहते थे

लोगों ने नोरा को सलाह दी थी कि वो गाना ना गाऐं दूसरा रिएलिटी शो ना करें

दिलबर-दिलबर गाने की सक्सेस को याद करते हुए नोरा ने कहा

जब दिलबर ट्रैक सक्सेसफुल हुआ तो मुझे लगा कि इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह के डांस परफॉर्म करने चाहिए

वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा रेमो डिसूजा के साथ अमेजन मिनी टीवी पर रिएलिटी शो हिप हॉप इंडिया में दिखाई देंगी