दंगल में अपनी शानदार एक्टिंग से फातिमा ने सबका दिल जीत लिया था

फातिमा की एक्टिंग से ज्यादा इनकी खूबसरती की चर्चा होती है

फातिमा ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट चाची 420 से की थी

चाची 420 के अलावा भी ये कई फिल्मों और सीरियल्स में काम कर चुकी हैं

लेकिन इन्हें दंगल से अपनी एक अलग पहचान मिली थी

अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात की

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो बहुत ही मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं

सालों से मुबईं में रहने के बाद भी वो अपना खुद का घर नहीं खरीद पाईं हैं और किराए के घर में रह रही हैं

फातिमा का छलका दुख एक्ट्रेस अभी भी बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही हैं

फातिमा ने कहा की एक्टर की लाइफ में कभी खत्म नहीं होता है स्ट्रगल

फातिमा ने कहा मुझे खुद पर बहुत गर्व होता है ऐसा नहीं है कि मैं घर नहीं खरीद पाई और किराए के मकान में रहती हूं

दंगल गर्ल ने कहा मैंने उन मील के पत्थर को पार कर लिया है जो वो चाहती थीं