रितु शिवपुरी 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेसेस में एक हैं

उन्होंने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म आंखें से बॉलीवुड में डेब्यू किया

इस फिल्म में वो गोविंदा की हीरोइन बनी थीं

इस फिल्म के जरिए रितु रातों-रात पॉपुलर हो गई थीं

इसके बाद भी उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया था

लेकिन रितु बॉलीवुड के कल्चर से खुश नहीं थीं

दअसल,रितु को फिल्मों में काम करने से पहले डेट करने का ऑफर मिलता था

जिसके वजह से उन्होंने परेशन होकर इंडस्ट्री ही छोड़ दी

रितु शिवपुरी अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है

इन दिनों रितु अपनी पर्सनल लाइफ खुलकर एंजॉय कर रही हैं