पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद जिरार अहमद से स्वरा भास्कर ने शादी की है, जानिए कौन हैं एक्ट्रेस के पति?



फहद अहमद की महाराष्ट्र में समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता हैं



फहद अहमद का जन्म 1992 में फरवरी में हुआ था



रिपोर्ट कि मानें तो फहद ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से एमफिल की डिग्री ली है



एमफिल की डिग्री लेने के बाद फहद ने पॉलिटिक्स में कदम रखा



फदह ने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस स्टूडेंट यूनियन के महासचिव के रूप में भी काम किया है



फहद जुलाई 2022 में अबू आसिम आज़मी और रईस शेख की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए



स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद जेल भी जा चुके हैं



फहद ने इसका एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रखा है और पोस्ट लिखा है



नॉर्थ ईस्ट में छात्रों पर हुए क्रूर हमले के विरोध में फहद को गिरफ्तार किया गया था