साल 2003 में फिल्म पाप में एक नए चेहरे उदिता गोस्वामी को लॉन्च किया गया था



इससे पहले तक उन्होंने सिर्फ मॉडलिंग में ही हाथ आजमाया था



लेकिन फिल्म में उनके किरदार और काम दोनों को ही पसंद किया गया



हालांकि लोकप्रियता के बावजूद उदिता गोस्वामी ने कम ही फिल्में की



उदिता के फैन्स को बेशक उनकी एक झलक पाने के इंतजार रहता है



तस्वीरों में वह बहुत गॉर्जियस लग रही हैं



उदिता गोस्वामी ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी



जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया



बाद में वह फिल्म डायरेक्टर मोहित सूरी का अफेयर को लेकर वह चर्चा में रहीं



लंबे समय तक डेट करने के बाद मोहित से शादी कर ली