हिटलर का नाम तो आपने सुना ही होगा? उसका जिक्र छिड़ते ही कई देशों के लोग आज भी सिहर उठते हैं



हिटलर का पूरा नाम एडॉल्फ हिटलर था, जो यूरोपीय देश जर्मनी का तानाशाह था



जर्मनी वही देश है जिसकी धरती पर 19वीं सदी में दो विश्व युद्ध लड़े गए और करोड़ों लोग मारे गए



हिटलर का जन्म 20 अप्रैल 1889 को ऑस्ट्रिया में हुआ था



हिटलर ने 1905 में पढ़ाई छोड़ दी थी और वो कभी कॉलेज नहीं गया



जर्मनी उस दौर में अपने पड़ोसी देशों के बीच अकेला पड़ गया था और भुखमरी के हालात थे



तब जर्मन राष्ट्रपति हिन्डेनबर्ग ने हिटलर को चांसलर बनाया था



हिटलर अपने विचारों और नियमों में अत्यधिक सख्ती के कारण तानाशाह कहलाया



हिटलर ने नाजीवाद शुरू किया और जर्मनी के लिए दुनिया की सबसे शक्तिशाली फौज तैयार की



अमेरिका, ब्रिटेन-फ्रांस जैसे पश्चिमी देशों ने हिटलर को ही दूसरे विश्व युद्ध का जिम्मेदार ठहराया



विश्व युद्ध के बाद हिटलर की मौत हो गई थी. उसने खुद को गोली मारी थी.



हालांकि, हिटलर की कई बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे



हिटलर भारत के महान हॉकी प्लेयर मेजर ध्यानचंद पर लट्टू हो जाते थे. उन्हें 'हॉकी का जादूगर' कहा था



हिटलर को बच्चों से बहुत लगाव था. उनके साथ घूमना और उनके सवालों के जवाब देना पसंद था



हिटलर को वन्यप्राणी भी पसंद थे. और, उन्होंने कभी भी खाने के लिए किसी वन्यप्राणी को मारने की इजाजत नहीं दी



हिटलर पूरी तरह शाकाहारी (वेजी​टेरियन) था



हिटलर सिर्फ ताजा फल और सब्जियां खाया करता था



खुद खाने से पहले वह दूसरों से अपना खाना चखवाते भी था कि कहीं किसी ने विष तो नहीं मिला दिया.



इसके लिए महिलाओं की एक फूड टेस्टर टीम थी, उनके बाद ही फूड हिटलर को परोसा जाता था