नीना गुप्ता बेहद शानदार एक्ट्रेस हैं वहीं उनकी पर्सनालिटी भी बहुत स्ट्रॉन्ग है

एक शो नीना गुप्ता ने किया था लस्ट स्टोरीज 2

इस शो में वे बूढ़ी दादी बनी थीं जो अपने विचारों के लिए खूब चर्चा में रही

शो में दादी शादी से पहले इंटिमिसी कंपेटिबिलिटी की बात अपनी पोती को समझाती है

इस सीन पर कई लोगों ने आपत्ति की थी वहीं कई लोगों को ये सीन पसंद आया, मिलेे जुले रिएक्शन रहे

ट्रोल होने पर नीना ने बेबाक अंदाज में जवाब में कहा दादी के रोल के लिए लगा था कि जरूर ट्रोल हो जाऊंगी

दादी क्या सिखा रही है प्रीमेरिटल इंटिमिसी सिखा रही है

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक नीना गुप्ता ने कहा वही सिखा रही थी एक तरह से

जब सच कहते हैं तो ट्रोल नहीं होते एक आधा सिरफिरा पगलैट कुछ बोल देता है

इससे मैं ट्रोल नहीं हुई हूं मेरा मेरे फॉलोअर्स के साथ अलग रिश्ता बन गया है