परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी साल की धमाकेदार शादियों में से एक रही

परिणीति ब्राइडल के अवतार में जैसे ही रेडी होकर आईं लोग उन्हें निहारते ही रह गए

हाल ही में मनीष मल्होत्रा ने परिणीति की एक्सेसरीज को लेकर खुलासा किया

मनीष मल्होत्रा ने बताया कि परी के कमर का छल्ला उनकी नानी से इंस्पायर्ड था

मनीष मल्होत्रा ने बताया जब परी अपने लहंगे को डिसाइड कर रही थीं तब उन्होंने अपनी नानी के छल्ले की बात छेड़ी थी

परिणीति भी वैसा कुछ छल्ला चाहती थीं जो कि एक औरत को घर की महिला होने का सम्मान प्रदान करता है

मनीष ने बताया कि परी ने कहा था नानी जब उस छल्ले को कमर में डालकर घूमती थीं तो हर तरफ एक मेलोडी बजती थी

इस लिगेसी को परिणीति ने अपने लहंगे के साथ एडऑन किया

मनीष मल्होत्रा के साथ परिणीति ने ऐसे ही आइडियाज शेयर किए जो उनकी जिंदगी से जुड़े हैं

तब जाकर परिणीती का ये ब्राइडल अवतार बना

परी के दुपट्टे की भी अपनी खासियत रही उस दुपट्टे में पति राघव का नाम जो लिखा था..