आमिर खान को मंगलवार को बप्पा के चरणों में शीष झुकाते देखा गया

दरअसल, आमिर खान मुंबई बीजेपी प्रेजिडेंट Ashish Shelar के गणपति महोत्सव में पहुंचे थे

आमिर खान लड्डू-मोदक की थाल लेकर बप्पा को प्रसन्न करने पंडाल में पहुंचे

बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंचे आमिर ने लड्डूुओं का भोग बप्पा को लगाया

आमिर बीजेपी प्रेजिडेंट से मिले आमिर के अलावा और भी कई बड़े सेलेब्स यहां बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे

इस दौरान करिश्मा कपूर को भी पंडाल पर देखा गया

करिश्मा व्हाइट कलर के सूट में नजर आईं एक्ट्रेस ने बप्पा से आशीर्वाद लिया

अनंत अंबानी भी इस दौरान बप्पा के आगे शीष झुकाने पहुंचे

अनंत इस दौरान बड़े उत्साहित दिखाई दिए

बप्पा को देख कर अनंत मंत्रमुग्ध हो गए

वहीं अदा शर्मा भी गणपति बप्पा के दर्शनों को पहुंचीं