क्या है नासा की स्पेस में पिज्जा बनाने की तकनीक!



NASA अंतरिक्ष यात्रियों के लिए 3D पिज्जा विकसित करने जा रहा है



यह टेक्नोलॉजी अमेरिकी स्टार्टअप बीहेक्स डेवलप करेगी



जिसके चलते अब अंतरिक्ष यात्री स्पेस में भी 3डी-प्रिंट पिज्जा बना सकेंगे



बीहेक्स का प्रमुख शेफ 3डी रोबोट पांच मिनट में 3D पिज्जा तैयार कर सकता है



ये शेफ 3डी ग्लुटेन युक्त और कस्टम के आकार का पिज्जा बना सकता है



बीहेक्स नासा प्रोजेक्ट से जन्मी एक स्टार्टअप कंपनी है



बीहेक्स को उम्मीद है कि आने वाले समय में 3डी प्रिटेंड भोजन एक एप से ऑर्डर किया जाएगा



नासा के इस कदम के चलते अब एस्ट्रोनॉट स्वादिष्ट पिज्जा का आनंद ले सकेंगे



सबसे बड़ी बात तो ये है कि वो खुद इस पिज्जा को तैयार करेंगे