ज्‍योतिष शास्‍त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर से हम



इंसान के स्वभाव के बारे में पता लगा सकते हैं की वो कैसा है.



आज हम उन लोगों के स्‍वभाव,



व्‍यवहार के बारे में बताएंगे जिनका पहला अक्षर S से शुरू होता है.



ये लोग दिखने में बेहद ही आकर्षक होते हैं और



लोग उनको देखकर उनकी तरफ आने लगते हैं.



ये लोग बेहद ईमानदार और अपने पार्टनर को समझने वाले होते हैं,



इनकी लव लाइफ काफी रोमांटिक होती है.



अपनी वाणी की दम पर काम बना लेते हैं.



इनकी पर्सनालिटी ऐसी होती है की किसी को भी अपना बना लेती है.