सनातन धर्म में पीपल पेड़ की पूजा करने का विधान है.



धर्म शास्त्रों में निहित है कि पीपल पेड़ में देवी-देवताओं और पितरों का वास होता है.



अतः पीपल पेड़ की पूजा विधि विधान से की जाती है.



अगर आप भी सुख, शांति और धन पाना चाहते हैं,



तो पीपल से जुड़े ये उपाय कर सकते हैं.



शनिवार को सुबह सूर्योदय से पहले पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं.



मंगलवार या शनिवार को पीपल का एक पत्ता तोड़कर गंगाजल से धोएं.



इस पत्ते पर हल्दी और दही से अनामिका उंगली की मदद से “हीं” लिखें.



इसे धूप-दीप दिखाकर अपने पर्स में रखें.



इसके साथ ही 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करते रहें.



शनिवार को पीपल के पेड़ में सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पांच परिक्रमा करें.



पीपल के नीचे शिवलिंग स्थापित करें और नियमित रूप से उसका पूजन करें.