आचार्य चाणक्‍य की नीतियों में मनुष्‍य के अच्‍छे और बुरे के बारे में बताया है.



किस में आपकी भलाई है और किन चीजों से आपको दूर रहने की जरूरत है.



उनका मानना है कि अगर व्‍यक्ति इन 4 चीजों से दूरी नहीं बनाएगा,



तो सदैव परेशानियों से घिरा रहेगा.



आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि मूर्ख शिष्‍य को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है.



करता वो वही है जो उसका मन करता है.



ऐसी महिलाओं को भी गलत माना है जो,



सिर्फ अपनी चलाती हैं और घर में किसी बात नहीं सुनती.



ऐसे लोग जो हमेशा सिर्फ पैसों के बारे में सोचते हैं यानी,



कि उन्‍हें सिर्फ धन के नष्‍ट होने का डर सताता रहता है.



हमें ऐसे लोगों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो सदैव परेशानियां गिनाते रहते हैं.