मस्जिदें पश्चिम दिशा में क्यों बनाई जाती हैं?



इस्लामिक विद्वानों के मुताबिक, नमाज का रुख सूर्यास्त की तरफ होना चाहिए



सूर्यास्त हमेशा पश्चिम दिशा की ओर होता है



जिस तरफ नमाज की दिशा होगी उसी ओर बनाई जाती हैं मस्जिदें



इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, काबे की तरफ होती है मस्जिदों की दिशा



यह काबा सऊदी अरब के मक्का शहर में है मौजूद



काबे को कहा जाता है अल्लाह का घर



काबे की ओर जानमाज यानी कपड़ा बिछाकर अदा की जाती है नमाज



काबा मुस्लिमों के लिए बेहद खास है जो कि काले पत्थर से बनी संरचना है



यही वजह है कि पश्चिम दिशा की ओर बनाई जाती है मस्जिदें